newsupdate

रायपुर के माना तूता में चित्रोत्पला फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा।


Love Sonkar

27 December 2024

नवा रायपुर के फिल्म सिटी में कई तरह के सेट्स होंगे, जिसमें टेंपरेरी और परमानेंट सेट्स शामिल हैं।

गांव और शहर के सेट्स रहेंगे. स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, जेल, फूड कोर्ट और रेस्टोरेंट जैसी तमाम जगह भी फिल्म सिटी में बनाई जाएगी।

तालाब और गार्डन के सेट भी रहेंगे. इनडोर शूटिंग में गैलरी, आर्टिफिशियल तालाब, पर्वत और घाट का निर्माण भी किया जाएगा।

प्री प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन के लिए कई बिल्डिंग बनाई जाएगी. बच्चों के लिए स्लो वर्ड और टॉय म्यूजियम भी बनेंगे।

नवा रायपुर के फिल्म सिटी में कई तरह के सेट्स होंगे, जिसमें टेंपरेरी और परमानेंट सेट्स शामिल हैं।