बारनवापारा अभयारण्य 16 जून से आगामी सीजन पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। बारनवापारा अभयारण्य पर्यटकों के लिए लेपर्ड सफारी हेतु विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस अभयारण्य में तेंदुए के साथ-साथ गौर, भालू, चीतल और 150 से अधिक प्रजाति के पक्षी पाए जाते हैं। यहां पर दूर-दूर से पर्यटकों का आना जाना हर साल लगा रहता है।