newsupdate

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिला मुख्यालय से लगभग 22 किलोमीटर दूर नगरदा ग्राम में गुडहा पहाड़ी पर स्थित है।


Love Sonkar

16 January 2025

पहाड़ियों के बीच बना यह मंदिर आगन्तुकों को एक अलग ही शांति प्रदान करती है l

नगरदा जलप्रपात जिसे झोरझोरा जलप्रपात के नाम से भी जाना जाता हैं। नगरदा वाटरफॉल की बरसात के मौसम में ख़ूबसूरती सबसे अधिक होती है।

हरे भरे पेंड पौधों के बीच यह जलप्रपात अपनी अलग ही ख़ूबसूरती बिखेरता हैं।

नगरदा जलप्रपात की प्राकृतिक सौन्दर्यता को देखकर यहाँ पहुचने वाले लोंग इस जगह के कायल हो जाते है ।

नगरदा वॉटरफॉल को देखने और घुमने के लिए दूर-दूर से लोग यहाँ पहुंचते हैं।