newsupdate

छत्तीसगढ़ राज्य में झोझा जलप्रपात चारों ओर से पर्वतों से घिरा एक मनोहारी जलप्रपात है।


Love Sonkar

11 January 2025

लगभग 100 फीट की ऊंचाई से गिरता यह झरना, सर्दियों के सुनहरे मौसम में पर्यटकों के लिए बेहद आकर्षण बन जाता है।

जनवरी महीना झोझा जलप्रपात घूमने का सबसे अनुकूल समय है। झरने की गर्जना हर आने वाले का मन मोह लेती है।

दूर-दराज के पर्यटक यहां पिकनिक मनाने, झरने में स्नान करने और ट्रेकिंग का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं।

एक जनवरी को यहां लगने वाला मेला इस स्थान को और भी खास बना देता है, जहां दूर-दूर से लोग आकर झरने के नज़ारों का लुत्फ़ उठाते हैं।

यह जलप्रपात गौरेला से लगभग 40 किमी और पेंड्रा से 32 किमी की दूरी पर घने जंगलों के बीच स्थित है।

झोझा जलप्रपात ट्रेकिंग और कैंपिंग के शौकीनों के लिए भी आदर्श स्थान है।