newsupdate

दीपावली के लिए घरों में सुन्दर रंगीन रौशनी की जाती है।


Love Sonkar

24 October 2024

बाजार में इसके लिए एक से बढ़कर एक लाइट उपलब्ध है।

एलईडी झालर की मांग अ​धिक है। यह कई रंगो में भी मिल जाते है।

शहर के एमजी रोड़, बंजारी रोड़ के होल सेल मार्केट में यह मिल जाएगा।

दुकानदार से बात करने पर पता चला कि यह 40 रुपए के दाम से शुरु हैं।

बाजार में ग्राहक एलईडी लाइट के अलावा फ्लावर वाले लाइट और डेक्रेटिव लैंप भी बाजार में बिकने के लिए आए है।

ग्राहक बाजार में इन लाइटों की खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे है।

घर के मुख्य द्वार में सजावट के लिए आकर्षक लाइट मिल रही