छत्तीसगढ़ के रायपुर में अटल नगर नवा रायपुर में देर रात शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई की। चेकिंग के दौरान पुलिस ने 21 वाहन चालकों को लाइसेंस निलंबन भी किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार, रविवार की रात अटल नगर नवा रायपुर ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया था। शहर के तीन प्रमुख स्थान श्रीराम मंदिर के पास, फुण्डहर चौक और एयरपोर्ट टर्निग नवा रायपुर में बैरिकेडिंग कर चेकिंग अभियान चलाया गया।
इसमें यातायात पुलिस एवं थाना तेलीबांधा, मंदिर हसौद एवं राखी स्टॉफ द्वारा 21 शराब वाहन चालकों पर मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई।
शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन में ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालक सबसे बड़ी बाधा है।