newsupdate

नए साल पर राजधानी रायपुर में देर रात भक्त माँ काली माता मंदिर पहुंचे।


Love Sonkar

1 January 2025

आकाशवाणी काली माता मंदिर पहुंचकर लोगों ने माँ से आशीर्वाद लिया।

भक्तों ने एक दूसरे को नए साल की बधाई दी। उसके बाद माँ काली की पूजा-अर्चना की।

ऐसी मान्यता है कि मां काली की आत्मा कोलकाता में और शरीर रायपुर में विद्यमान है। 

नागा साधुओं ने जंगल में महाकाली के स्वरूप को निरूपित किया। 

इस मंदिर की प्रसिद्धि इतनी है कि यहां तांत्रिक पूजा करने के लिए कोलकाता से तांत्रिक पहुंचते हैं।