पैरेंटिंग

Parenting Tips: बच्चों का नहीं लग रहा है पढ़ने में मन, तो आज ही अपनाएं ये 5 टिप्स


Nisha Bharti

15 November 2024

बच्चों का पढ़ाई में मन न लगना हर माता-पिता की चिंता होती है। अक्सर हम सोचते हैं, कि कैसे उनका ध्यान पढ़ाई में लगाया जाए। तो चलिए जानते हैं कुछ आसान और असरदार तरीके, जो बच्चों को पढ़ाई में रुचि दिला सकते हैं।

पढ़ाई को मजेदार बनाएं: पढ़ाई को सिर्फ किताबों तक सीमित न रखें। बच्चों को पढ़ाई के दौरान एक्स्ट्रा एक्टिविटी जैसे, कहानियों, खेलों और क्विज से उन्हें विषयों में दिलचस्पी दिलाएं। इससे बच्चे पढ़ाई को बोझ नहीं, बल्कि मजे में पढ़ेंगे।

छोटे लक्ष्य बनाएं: पूरे दिन पढ़ाई का दबाव देने से अच्छा है कि छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित करें। बच्चों के लिए हर घंटे या हर दिन का एक छोटा टारगेट सेट करें। इससे वे खुद को अचीवमेंट महसूस करेंगे और पढ़ाई में ध्यान भी देंगे।

प्रशंसा करें: बच्चों की हर छोटी-छोटी सफलता पर उनकी तारीफ करें। इससे उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा और वे आगे भी मेहनत करेंगे।

टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें: आजकल ऑनलाइन पढ़ाई के बहुत से अच्छे प्लेटफॉर्म्स हैं, जो पढ़ाई को रोचक बना सकते हैं। बच्चों के लिए वीडियो, एनिमेशन और इंटरएक्टिव गेम्स का इस्तेमाल करें ताकि वे विषय को समझने में रुचि दिखाएं।

समय तय करें: एक रूटीन से बच्चों का ध्यान स्थिर रहता है, लेकिन उन्हें थोड़ी छूट भी दें। जैसे कि अगर वे शाम को खेलना चाहते हैं, तो खेल का समय निश्चित कर दें। पढ़ाई और खेलने के बीच सही तालमेल बनाने से बच्चे तनावमुक्त रहेंगे और बेहतर तरीके से पढ़ाई कर पाएंगे।