पत्रिका प्लस

कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने विकासखण्ड रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत डिण्डो में ग्रामीण बैंक शाखा का शुभारंभ किया।


Khyati Parihar

20 July 2025

इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं बैंक कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

मंत्री नेताम ने इस पहल को ग्रामीण अंचल में बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

CG News: उन्होंने कहा कि इस शाखा के खुलने से आसपास के कई गांवों को लाभ मिलेगा।

मंत्री नेताम ने बैंक परिसर का अवलोकन किया एवं तीन विद्यर्थियों को प्रतीकस्वरूप पासबुक वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

साथ ही स्व-सहायता समूह की 07 महिला समूहों को 6-6 लाख कुल 42 लाख रुपये की राशि स्वरोजगार हेतु ऋण स्वरूप प्रदान की।

कार्यक्रम के दौरान वन विभाग द्वारा संचालित चरण पादुका योजना के अंतर्गत ग्राम डिण्डो की तेंदूपत्ता संग्राहक महिलाओं को चरण पादुकाएं वितरित की गईं।