मौसम विभाग ने प्रदेश के 29 जिलों के लिए ओरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबांद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम जिले के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं सुकमा, दक्षिण बस्तर, दंतेवाडा, बस्तर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
यहां बारिश के साथ मेघ गर्जन होने और आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है।
हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। विभाग ने यह अलर्ट तीन घंटों के लिए जारी किया है।
वहीं अगले 5 दिनों तक बस्तर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने के संकेत मिले हैं।