पत्रिका प्लस

CG Monsoon 2025: छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है।


Khyati Parihar

19 July 2025

मौसम विभाग ने प्रदेश के 29 जिलों के लिए ओरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबांद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम जिले के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है।

वहीं सुकमा, दक्षिण बस्तर, दंतेवाडा, बस्तर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

यहां बारिश के साथ मेघ गर्जन होने और आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है।

हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। विभाग ने यह अलर्ट तीन घंटों के लिए जारी किया है।

वहीं अगले 5 दिनों तक बस्तर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने के संकेत मिले हैं।