समारोह बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में संपन्न हुआ।
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने महापौर एवं सभी पार्षदों को वार्डवार शपथ दिलाई।
CG News: इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदगण अटल विश्वास पत्र में किए गए प्रत्येक वादे को पूरा कर रायपुर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं समृद्ध शहर बनाने की दिशा में दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करेंगे।
समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, स्पीकर डॉ. रमन सिंह, मंत्रियों, सांसद, विधायक, पूर्व महापौर और भाजपा नेता और हजारों कार्यकर्ता साक्षी बने।
15 साल बाद राजधानी के नगर निगम की सत्ता में वापसी की खुशियां हर किसी के चेहरे पर साफ दिखी।
शपथ लेते ही महापौर मीनल चौबे और पार्षदों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए तो दर्शक दीर्घा तरफ पूरा स्टेडियम गुंजित हो गया।
मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री साय समेत मंत्रियों और विधायकों ने तालियां बजाकर खुशी का इजहार किया।
शपथ लेने के बाद महापौर मीनल ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किया।
शपथ ग्रहण समारोह का मंच पूरी तरह से भगवा नजर आया।