पत्रिका प्लस

इंटरनेशनल मास्टर्स टी-20 क्रिकेट लीग के लिए भारतीय मास्टर की टीम रायपुर पहुंची।


Khyati Parihar

7 March 2025

रायपुर एयरपोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों टीमों के खिलाड़ी बस में सवार होकर होटल के लिए रवाना हो चुके है।

8 मार्च को रायपुर में इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में पहला मुकाबला खेला जाएगा।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के धुरंधर आमने-सामने होंगे।

IML 2025: बता दें कि सचिन तेंडुलकर तीसरी बार क्रिकेट खेलने रायपुर आए हैं।

वे दो बार रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए रायपुर आ चुके हैं।

इंडिया और इंग्लैंड मास्टर्स के बीच शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में क्रिकेट मैच होगा।

इस दौरान सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, युवराज सिंह, कुमार संगकारा, जैक्स कैलिस, शेन वॉटसन, जोंटी रोड्स जैसे दुनिया के कई दिग्गज चौकों और छक्कों की बरसात करते नजर आएंगे।

IML 2025: इसके लिए स्टेडियम में तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है।