पत्रिका प्लस

प्रयागराज कुंभ सड़क हादसे के मृतकों को उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने श्रद्धांजलि दी।


Khyati Parihar

18 February 2025

प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रहे कोरबा जिले के 10 लोगों की एक भीषण सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

CG News: रविवार देर रात सभी मृतकों के पार्थिव शरीर को कोरबा लाया गया।

सोमवार सुबह वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने शोक संतप्त परिवारों के निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को ढांढस बंधाया।

मंत्री देवांगन ने अपने स्वेच्छानुदान मद से प्रत्येक मृतक के परिवार को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि यह एक हृदयविदारक घटना है और राज्य सरकार प्रभावित परिवारों की हरसंभव सहायता करेगी।