पत्रिका प्लस

ठकुराइन टोला पाटन में शिव मंदिर खारुन नदी के बीच बहाव में स्थित है।


Khyati Parihar

26 February 2025

बताया जाता है कि निषाद समाज के पूर्वजों ने इस मंदिर की स्थापना श्रम दान एवं मृत्यु भोज की राशि को मंदिर के लिए दान में देकर किया है।

CG News: इस मंदिर के निर्माण में केवल पत्थरों का ही उपयोग हुआ है।

मंदिर तक पहुंचने के लिए बड़े पत्थरों से सीढ़ियां बनाई गई है।

मंदिर का लोकार्पण 29 फरवरी 1984 में संत पवन दीवान की उपस्थिति में हुआ था।

बरसात में यह मंदिर जलमग्न रहता है। यहां 1940.35 लाख रुपए की लागत से लक्ष्मण झूला का निर्माण अंतिम चरण में है।

बताया जाता है कि इस वर्ष शिवरात्रि पर इसका लोकार्पण होना था लेकिन कुछ काम बाकी होने के कारण टाल दिया गया।