IMD के मुताबिक, आज को शाम 3 बजे जारी चेतावनी के अनुसार, अगले तीन घंटों के भीतर कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।
3:00 बजे से अगले 3 घंटों के भीतर बलरामपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जशपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भारतपुर, रायपुर, सूरजपुर और सूरगुजा जिलों में हल्की तूफानी बारिश की संभावना है।
इसके अलावा शाम 5:30 बजे तक बेमेतरा, बिलासपुर, दुर्ग, कबीरधाम, कोरबा, मुंगेली जिलों में बारिश और आंधी आ सकती है।
वहीं बस्तर के कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा में तेज आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा तापमान राजनांदगांव में रिकॉर्ड किया जा रहा है। जहां फिर से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
रायपुर, दुर्ग, और बिलासपुर संभाग के जिलों में अगले 5 दिनों तक दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है।