युवा कांग्रेस प्रत्याशी गावेश अखबार बांटने का काम 6वीं कक्षा से करते आ रहे हैं।
कांग्रेस ने रायपुर के साधारण परिवार से आने वाले गावेश साहू को पार्षद पद के चुनाव का टिकट दिया है।
गावेश साहू अखबार बांटने का काम करते हैं। रायपुर के पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 09 से गावेश साहू पर भरोसा जताया है।
पार्षद प्रत्याशी गावेश साहू ने कल कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन जमा किया।
पार्टी ने गावेश को पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 09 से मैदान में उतारा है।