इंडिया गॉट लटेंट शो पर अपने बयान से विवादों में आए रणवीर अलहाबादिया का यूपी से कैसा नाता है ?
रणवीर अलहाबादिया एक फेमस कंटेंट क्रिएटर और पॉडकास्टर हैं।
उनके शो पर राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक कई दिग्गजों ने अपने विचार साझा किये हैं।
रणवीर ने अपने एक शो में दो कहानियां बताई थीं।
पहली कहानी जो उन्होंने बताया: “हमारे एक रिश्तेदार हरिवंश राय श्रीवास्तव बच्चन की तरह कवि थे और इसी से हमारे परिवार का नाम अल्लाहबादिया पड़ा।”
दूसरी कहानी जो उन्होंने बताया: “मेरे परदादाओं में से एक शायद किसी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे, और उन्हें इलम वादी की उपाधि दी गई थी। परिवार के भारत चले जाने के बाद, यह उपाधि अंततः बदलकर अल्लाहबादिया हो गई।”