छात्रों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। वो लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें इस्तेमाल किए गए पोस्टर्स खूब वायरल हो रहे हैं।
छात्रों ने आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए ‘लूट सेवा आयोग’ और ‘चिलम आयोग’ जैसे पोस्टर लेकर गुस्से का इजहार किया।
गुस्साए छात्रों ने आयोग के दफ्तर पर हंगामा किया और बैरिकेटिंग तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और प्रतियोगी छात्रों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। छात्रों और आयोग के बीच कई दौर की बातचीत के बावजूद अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है।
गायिका नेहा सिंह राठौर का भी पोस्टर भी खूब वायरल हो रहा है। छात्रों की मांग है कि पीसीएस प्री और आरओ-एआरओ परीक्षाएं एक ही दिन और एक ही पाली में होनी चाहिए।