किसी ने 32 सालों से स्नान नहीं किया, तो किसी ने 14 सालों से हाथ ऊपर रखा है। आइए जानते हैं महाकुंभ में आए उन तपस्वियों के बारे में, जो इस बार चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।
पंजाब से आए रुद्राक्षधारी महंत गीतानंद अपने सिर पर 45 किलो रुद्राक्ष धारण किए हुए हैं, जिसे वह दिन में 12 घंटे तक सिर पर रखते हैं।
हठ योगी राधेपुरी महाराज पिछले 12 वर्षों से अपना दाहिना हाथ ऊपर उठाए हुए हैं। यह महंत मध्यप्रदेश से महाकुंभ में आए हैं।
हरियाणा से आए रमेश पुरी उर्फ खड़ेश्वरी महाराज तपस्या के तहत पिछले 8 वर्षों से लगातार खड़े हैं।
गंगापुरी महाराज का कद मात्र 3 फुट 8 इंच है। असम से ताल्लुक रखने वाले गंगापुरी महाराज ने पिछले 32 वर्षों से स्नान नहीं किया है।