रायगढ़

छत्तीसगढ़ में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। ड्रोन के जरिए दवा और ब्लड सैंपल भेजने की योजना बनाई गई है।


Love Sonkar

13 December 2024

ड्रोन के माध्यम से दवा एवं ब्लड सैंपल रायगढ़ से 35 किलोमीटर दूर भेजा गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार में महज 15 मिनट में सफलतापूर्वक परीक्षण कर रिपोर्ट भेज दी गई।

ड्रोन से दवा सामग्री उतारा गया और स्वास्थ्य केंद्र से रक्त सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

ड्रोन से वांछित स्थल तक दवा पहुंचाने के सफल ट्रायल से स्कूली बच्चों और स्वास्थ्य कर्मियों में जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिला।

रायगढ़ से ड्रोन दवा लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार हाई स्कूल मैदान में सुरक्षित लैंडिंग की।