छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में इस बार लेटेस्ट ट्रेंड में इलेक्ट्रॉनिक गन और हर्बल कलर वाले रंगों की मांग को देखते हुए व्यवसायी दुकान में सजाने लगे हैं।
शहर के सत्तीगुढ़ी चौक, एसपी आफिस के पास से लेकर संजय कांप्लेक्स में भी दुकाने लगनी शुरू हो गई है।
साथ ही एक- दो दिन में स्टेशन चौक में भी दर्जनों दुकान सज जाएगी।
साथ ही इस बाद व्यवसायी जादू रंग के साथ पिचकारी और रंगीन गुलाल के साथ-साथ फायर गन और तरह-तरह के मुखौटें से दुकानों को सजा रहे हैं।