रायपुर

UPSC 2024 का फाइनल परिणाम


Shradha Jaiswal

23 April 2025

UPSC Result 2024: रायपुर की पूर्वा अग्रवाल 65वीं रैंक हासिल कर छत्तीसगढ़ की सबसे टॉप रैंक पाने वाली प्रतिभागी बनी है।

जगदपुर की मानसी जैन (444वीं रैंक), अंबिकापुर के केशव गर्ग (496वीं रैंक)

इसके अलावा प्रदेश के छह अन्य प्रतिभागियों में रायपुर के अभिषेक अग्रवाल (243वीं रैंक)

मुंगेली के अर्पण चोपड़ा (313वीं रैंक), शचि जायसवाल (654वीं रैंक), रायपुर के तेशुकांत वर्मा (731वीं रैंक) ने भी यूपीएससी में सफलता हासिल की है।