रायपुर

बिलासपुर से 850 श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए।


Khyati Parihar

6 November 2024

श्रम और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

अयोध्या धाम यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं का स्टेशन में भव्य स्वागत किया गया।

गाजे बाजे और पारंपरिक नृत्य से उनका स्वागत हुआ।

अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई इस विशेष ट्रेन में बिलासपुर जिले के 225 यात्री भी शामिल हैं।

श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।

कहा अयोध्या धाम का दर्शन करना सौभाग्य की बात।

श्रद्धालुओं का कहना था कि मुख्यमंत्री ने अपना वादा निभाया है।

बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर भजन गाते हुए विशेष ट्रेन में सवार होकर यात्री रवाना हुए।

ये श्रद्धालु काशी विश्वनाथ का भी दर्शन करेंगे।

छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां ठहरने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी।

इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।