Raipur समता कॉलोनी स्थित मैक ऑडिटोरियम में रविवार को नॉलेज, फन और मोटिवेशन बेस्ड इवेंट यूथ कॉन्क्लेव आयोजित किया गया।
आईएएस सोनमणि बोरा ने स्पोट्र्स अपॉर्चुनिटी पर कहा कि खेल में हार-जीत तो चलती ही रहती है, चंद सेकंड के फासले पर मेडल छिन जाता है।
Raipur में अमित सियाल ने कहा ऑस्ट्रेलिया में पढ़ते समय बर्तन मांजना पड़ा था।
दिनभर चले इस कार्यक्रम में एक्टर, एजुकेशनिस्ट और मोटिवेशनल स्पीकर शामिल हुए।
डिजिटल क्रिएटर निखिल चंदनानी ने बताया कि फेसबुक पर किसी ने मैसेज किया कि आप पाकिस्तान की बातें तो खूब करते हैं लेकिन वहां के ट्राइबल हिन्दुओं के लिए क्या करेंगे।
एक्टर अनुज शर्मा ने कहा तुम नहीं होते तो क्या होता… ने बदली सोच।