ठकुराईन टोला के शिव मंदिर के पास लक्ष्मण झूला का निर्माण पूरा होने वाला है।
दर्शनार्थियों के आवागमन के लिए यहां झूला बनाने की मांग लंबे समय से रही।
ठकुराईन टोला पहुंचकर ग्रामीणों की मांग पर लक्ष्मण झूला निर्माण की घोषणा की, जो अब पूरी हुई।
झूला का निर्माण नदी में शिव मंदिर और उसके सामने स्थित नंदी के बीच किया गया है।
झूला से मंदिर के चबूतरे पर आने जाने के लिए स्टील का ब्रिज बनाया जाएगा।
इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप से विकसित किया गया है। @Trilochan Manikpuri