रायपुर

हर साल बढ़ रहे सड़क हादसों से मौत के आंकड़े


Shradha Jaiswal

27 February 2025

छत्तीसगढ़ के रायपुर में मोबाइल की लत लोगों को ऐसी लग गई है कि उसके आगे खतरा भी फेल है। वाहन चलाते समय भी मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि उस समय थोड़ी से चूक से बड़ी दुर्घटना हो सकता है।

खासकर दोपहिया वाहन चालक अक्सर मोबाइल में पर बात करते हैं। इमरजेंसी कॉल न हो, तो भी बात करते हैं। इससे वाहन चालक के साथ ही दूसरों को भी सड़क दुर्घटना का शिकार होने का डर रहता है।

रायपुर जिले में ट्रैफिक पुलिस पिछले साल मोबाइल से बात करते हुए वाहन चलाने वाले 600 से अधिक लोगों पर कार्रवाई कर चुकी है।

हर साल होने वाले सड़क हादसों की भी एक बड़ी वजह वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल है। ट्रैफिक पुलिस 600 से ज्यादा लोगों पर कर चुकी है कार्रवाई।