रायपुर

रायपुर के चमचमाती चौपाटी पर छाया अँधेरा


Shradha Jaiswal

3 December 2024

चौपाटी से बेदखली के मुद्दे पर गरमा-गरम बहस के बीच 18 एजेंडे हुए मंजूर

छत्तीसगढ़ के रायपुर में एमआईसी की बैठक में सोमवार को चौपाटी सहित अनेक जगहों पर मनमाने तरीके से बेदखल करने के मुद्दे पर अधिकारियों के सामने गरमा-गरम बहस हुई।

सदस्यों ने कहा कि सबसे पहले बूढ़ातालाब की चौपाटी पर रोक लगे और बिना पार्किंग वाले कॉप्लेक्सों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

मनमानी तरीके से साइंस कॉलेज मैदानी चौपाटी से कारोबारियों को ना हटाया जाए। इस दौरान 18 एजेंडों को मंजूरी भी दी गई।