रायपुर

CM निवास में हरेली तिहार का आयोजन


Laxmi Vishwakarma

24 July 2025

पूरा परिसर ग्रामीण लोकसंस्कृति और छत्तीसगढ़ी धुनों से सराबोर।

राउत नाचा: दीपावली के दौरान यादव समुदाय द्वारा किया जाने वाला पारंपरिक लोकनृत्य।

धार्मिक महत्व: यह नृत्य गोवर्धन पूजा और श्रीकृष्ण की लीलाओं से जुड़ा होता है।

वेशभूषा: नर्तक रंग-बिरंगे वस्त्रों, पगड़ी और कौड़ियों-घुंघरुओं से सजे रहते हैं।

वाद्य यंत्र: ढोल, मांदर और नगाड़े की थाप पर सामूहिक तालबद्ध नृत्य।

सांस्कृतिक संदेश: धार्मिक आस्था, सामाजिक एकता, श्रम, पशुपालन और गौरव की अभिव्यक्ति।