रायपुर

रायपुर में तीन दिनों से हो रही बारिश से खारुन नदी उफान पर है।


Love Sonkar

9 July 2025

झमाझम बारिश के चलते महादेव घाट खारुन नदी लबालब हो गया है।

महादेव घाट में चलने वाले नाव को अभी बंद कर दिया गया है। जल स्तर को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी उमड़ रही है।

यपुर के खारुन नदी में जल स्तर खतरें के निशान के करीब पहुंच गया है।

बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन द्वारा निचली बस्तियों में अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश से खेत-खलिहान से लेकर छोटी-बड़ी नदियां व रपटा में पानी का बहाव बढ़ गया है।