जापानी नस्ल के मियाजाकी आम की कीमत बताई गई 2.5 से 3 लाख प्रति किलो है।
हाथीजुड़’ नामक देसी आम जिसकी आकृति हाथी की सूंड जैसी है। इस आम ने भी लोगों का ध्यान खींचा।
भैंसमुड़ी और स्वर्ण जांजगीर जैसे नाम विशेष आकर्षण का केंद्र बने।
जोड़ा लाभांडी में मेंगो फेस्ट में करीब 200 वैरायटी शामिल है।
120 देसी वेरायटी के आमों की सौगात लेकर सबका ध्यान खींचा।