एक हैप्पी रिलेशनशिप के लिए चाहे वह लव हो या अरैंज मैरिज हो, कुछ बातों को लेकर कपल्स के बीच ओपन डिस्कशन होना ही चाहिए।
जैसे कि दोनों की करेंट हैल्थ रिपोर्ट, सिबिल रिपोर्ट, दोनों का ट्रेप्रामेंट, इटिंग और ड्रिकिंग हैबिट।
सक्सेलफुल मैरिज के लिए इन बातों को अवाइड नहीं किया जा सकता, बल्कि साथ मिलकर मैनेज करना चाहिए।
सिबिल स्कोर से फाइनेंशियल और लायबिलिटी का पता लग सकता है। सिबिल स्कोर दोनों पक्षों का देखा जाना चाहिए।