रायपुर

CG News: जल जगार हाफ मैराथन


Laxmi Vishwakarma

6 October 2024

रविशंकर जलाशय गंगरेल डैम के मुहाने से शुरू हुई।

इस हाफ मैराथन को तीन श्रेणियों में आयोजित किया गया।

इसमें गंगरेल हाफ मैराथन, एन्डुरन्स रन और वॉकेथॉन शामिल है।

5 किलोमीटर का मैराथन में पुरुष और महिला दोनों श्रेणी में लोग हिस्सा लेते नजर आए।

ज़ुम्बा के साथ विभिन्न धुनों पर लोग थिरकते भी नजर आए।