रविशंकर जलाशय गंगरेल डैम के मुहाने से शुरू हुई।
इस हाफ मैराथन को तीन श्रेणियों में आयोजित किया गया।
इसमें गंगरेल हाफ मैराथन, एन्डुरन्स रन और वॉकेथॉन शामिल है।
5 किलोमीटर का मैराथन में पुरुष और महिला दोनों श्रेणी में लोग हिस्सा लेते नजर आए।
ज़ुम्बा के साथ विभिन्न धुनों पर लोग थिरकते भी नजर आए।