आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्सों में अगले पांच दिनों तक बारिश, आंधी और मेघगर्जन की स्थिति बनी रह सकती है।
रायपुर, बलौदा बाजार, न्यायधानी बिलासपुर, रायगढ़ और राजनांदगांव सहित अन्य क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
वहीं बुधवार सुबह जारी किए गए अलर्ट के अनुसार सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, में वर्षा के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में शाम तक तेज हवा चलने के साथ बारिश हो सकती है।