चित्रकोट जलप्रपात – भारत के नियाग्रा फॉल के रूप में पहचाना जाने वाला यह जलप्रपात छत्तीसगढ़ का मुख्य पर्यटन केन्द्र है।
हांदवाड़ा जलप्रपात – जगदलपुर का हांदवाड़ा जलप्रपात न सिर्फ छत्तीसगढ़ का बल्कि देश के सबसे बड़े जलप्रपातों में से एक है।
मैनपाट- अंबिकापुर से 50 किलोमीटर की दूरी पर मैनपाट की सुंदर पहाड़ी है। ठंड के दिनों में मैनपाट का नजारा और भी सुंदर हो जाता है।
चिल्फी घाटी - कवर्धा जिले का चिल्फी घाटी आपका फेवरेट डेस्टिनेशन हो सकता है। घने जंगलों से घिरी घाटी में कई रोमांचित कर देने वाले मोड़ हैं।