मौसम विभाग के अनुसार 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक प्रदेश के मध्य और दक्षिण इलाकों में बारिश के आसार हैं।
अगले पांच दिनों तक कुछ क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
आज 12 जिलों में रायपुर, दुर्ग, कोरबा, महासमुंद, बेमेतरा, जांजगीर, बलौदाबाजार, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, कोंडागांव और बीजापुर में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस और ट्रफ के सक्रिय होने के कारण आंधी और बारिश की स्थिति बन रही है।
अगले पांच दिनों तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है।
मौसम विभाग ने बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और सुकमा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।