भारत की जीत को लेकर रायपुर में भी जश्न का माहौल रहा।
क्रिकेट प्रेमियों ने जयस्तंभ चौक पर जमकर आतिशबाजी की।
बिलासपुर-दुर्ग समेत प्रदेशभर में क्रिकेट लवर देर रात तक झूमते रहे।
रविवार रात रायपुर के चौक-चौराहों, घरों में बैठे बच्चे-बड़ों में उत्साह का संचार हो गया।
गली-मोहल्लों से युवकों की टोली, व्यवसायी और ढेरों परिवार जीत का जश्न मनाने वाहनों से शहर के ह्दय स्थल जय स्तंभ की ओर निकल गए।
रात को देर तक वहां नाचते-गाते-झूमते शहरवासियों ने ढोल-पटाखों के साथ जश्न मनाया।
Champions Trophy 2025: इसके साथ ही इंडिया जिंदाबाद के नारे लगाए।
जश्न के दौरान क्रिकेट लवर ने कहा-कोहली ने पाकिस्तान को धो डाला।
भारत की जीत का जश्न मनाने जय स्तंभ चौक पहुंचा परिवार।