रायपुर

Raipur@राजधानी के रंग मंदिर प्रेक्षागृह में नेशनल लेवल डाँस एन्ड म्यूजिक कांपिटिशन कलावंत -3 का आयोजन किया जा रहा है।


Trilochan Das Manikpuri

7 December 2024

Raipur@ छत्तीसगढ़ के अलावा देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।

Raipur@इस प्रतियोगिता में 300 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है।

Raipur@कथक की प्रस्तुति देते प्रतियोगी मंच पर।

Raipur@शास्त्रीय नृत्य- कत्थक, भरत नाट्‌यम, ओडिसी, कुचीपुड़ी एवं सेमी क्लासिकल एवं बालीवुड नृत्यों में प्रतिभागियों ने अपने नृत्य का प्रदर्शन किया।

Raipur@गायन एवं वादन की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है।

Raipur@निर्णायक के रूप में दिल्ली से आई जयपुर घराने की कत्थक नृत्यांगना उदितो शर्मा एवं मंजरी शर्मा है।

Raipur@भोपाल से उदित नारायण तिवारी गायन के लिये एवं डांस के लिए खुशंक रहंगटे है, जो मुम्बई से आए हैं।