राजधानी में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संघ द्वारा शहीद स्मारक भवन में एक भावनात्मक और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषता रही बच्चों और युवाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए देशभक्ति नृत्य, जिन्होंने माहौल को देशप्रेम से सराबोर कर दिया।
वंदे मातरम जैसे गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावुक कर दिया।
इस आयोजन के माध्यम से पूर्व सैनिकों ने न केवल कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी, बल्कि नई पीढ़ी को राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा भी दी।
छत्तीसगढ़ी लोकगीतों पर भी बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर स्थानीय संस्कृति को सुंदर रूप में प्रस्तुत किया।