रायपुर

रायपुर में रविवार को 31 विकलांग जोड़ों का रीति-रिवाज से सामूहिक विवाह संपन्न हुआ।


Khyati Parihar

17 February 2025

किसी ने दुल्हन को गोद में लेकर तो किसी ने बैसाखी के सहारे सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने की कसमें खाई।

CG News: उल्लास का ऐसा माहौल कि दिनभर मंगल गीत गूंजे।

इस शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और सांसद बृजमोहन अग्रवाल नवदपतियों को आशीर्वाद देकर उनके सुखमय जीवन की कामनाएं कीं।

मुख्य अतिथि मुयमंत्री विष्णुदेव साय सहित अतिथियों ने विकलांगों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने की पहल की सराहनीय बताया।

इस मौके पर कोपलवाणी के मूकबधिर बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी।

मुख्यमंत्री ने सभी 31 विवाहित जोड़ों को अपने हाथ से संस्था द्वारा उपलब्ध कराए गए गृहस्थी की सामग्री एवं प्रत्येक जोड़े को एक गिफ्ट दिया।

शासन के नियम के अनुसार जोड़ों को 50 हजार प्रोत्साहन राशि के रूप में चेक भी मिलेगा।