रायपुर

लाईवलीहुड कॉलेज में युवतियों के साथ-साथ युवक भी ले रहे पाककला में प्रशिक्षण


Love Sonkar

29 May 2025

लाईवलीहुड कॉलेज में आयोजित कुकिंग-बेकिंग ट्रेनिंग में 34 युवा तराश रहे अपना हुनर

इस प्रशिक्षण में 150 पकवानों को बनाने के तरीके को बारिकी से समझाया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण में अपने व्यंजन बनाने की कला को बढ़ाने के लिए दक्ष हो रहे हैं।

इस कुकिंग-बेकिंग क्लास में युवाओं से प्रेक्टिकल भी कराया जा रहा है।

युवाओं को जगदलपुर की ज्योति सुराना और धमतरी के सिमरन कौर तथा प्रतीमा साहू बतौर ट्रेनर कुकिंग-बेकिंग की ट्रेनिंग दे रहे हैं।