Pre Wedding Shoot: इन दिनों विवाह के पूर्व युवक युवतियों में प्री वेडिंग शूट का चलन बढ़ते जा रहा है।
इवेंट के नाम पर शादी जैसे पवित्र बंधन के पूर्व फोटो शूट के नाम पर होने वाले पति पत्नी का अंतरंग फोटो शूट करना भारतीय संस्कृति के अनुरूप नहीं है।
ऐसे आयोजनों से एक ओर परिवार में खर्च का बोझ बढ़ता है वहीं दूसरी ओर निजी फोटो का सार्वजनिक होना कहीं न कहीं सभ्य समाज के लिए शर्मनाक स्थिति पैदा करती है।
कुल मिलाकर कोढ़ की तरह फैल रही प्री वेडिंग शूट किसी भी हाल में शोभा नहीं देता।