रायपुर

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर के तेलीबांधा तालाब में ‘हरित स्वच्छता अभियान’ का राज्य स्तरीय शुभारंभ किया।


Khyati Parihar

3 June 2025

साव ने कार्यक्रम स्थल पर महिला स्वसहायता समूहों द्वारा कपड़े से बने थैलों के वितरण के लिए बनाए गए कियोस्क का शुभारंभ किया।

उप मुख्यमंत्री ने इस मौके पर स्वच्छता जागरुकता के लिए आयोजित वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

अभियान के तहत लोगों को प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने के लिए प्रेरित और जागरूक किया जाएगा।

कार्यक्रम में मौजूद लोगों को रायपुर को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने की शपथ दिलाई।

‘हरित भारत-स्वच्छ भारत’ के संकल्प के तहत हम रायपुर और पूरे प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त करने की दिशा में संकल्पित होकर कार्य करेंगे।

CG News: बता दें कि पूरे प्रदेश में यह अभियान संचालित की जाएगी।

साव एवं अन्य अतिथियों ने तेलीबांधा तालाब के किनारे झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

साव ने कहा कि पर्यावरण का हमारे जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है। आज विश्व में पर्यावरण संरक्षण एक बड़ी चुनौती है।

प्लास्टिक मुक्त रायपुर बनाना हम सबकी जिमेदारी है क्योंकि राजधानी से पूरे प्रदेश में जागरूकता का संदेश जाता है।