खल्लारी माता: महासमुन्द जिले में जिला मुख्यालय से 25 किमी दक्षिण की ओर खल्लारी गांव की पहाड़ी के शीर्ष पर खल्लारी माता का मंदिर स्थित है। प्रतिवर्ष क्वांर एवं चैत्र नवरात्र के दौरान बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ दर्शन के लिये आती है।
चंडी मंदिर: चंडी माता मंदिर, महासमुन्द से 40 किमी दक्षिण की ओर विकासखण्ड बागबाहरा में घुंचापाली गांव स्थित है। जहां पर चंडी देवी की प्राकृतिक महा प्रतिमा विराजमान है।
दंतेश्वरी माता मंदिर: दंतेश्वरी माता मंदिर दंतेवाड़ा जिले में (Devi Temple in Chhattisgarh) जगदलपुर शहर से लगभग 84 किलोमीटर दूर डंकिनी-शंखिनी के संगम पर स्थित है। इसे 52 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है।
मड़वारानी मंदिर: मड़वारानी मंदिर, छत्तीसगढ ऱाज्य के कोरबा जिले में कोरबा-चाम्पा रोड पर कोरबा से करीब 18 किलोमीटर की दूरी पर एक छोटे पर्वत पर स्थित है। मड़वा का अर्थ मंडप होता है।
कोसगाई माता मंदिर: यह मंदिर फुटका पहाड़ के पहाड़ी इलाकों पर कोरबा-कटघोरा रोड से 25 किलोमीटर की दूरी पर कोसगईगढ़ नाम के एक गांव के पहाड़ी पर स्थित है। (Devi Temple in Chhattisgarh) यह एक ऐतिहासिक मंदिर है।