Diwali से पहले घर से बाहर निकाल दें ये पांच चीजें टूटा शीशा खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान बंद घड़ी टूटा हुआ फर्नीचर खंडित मूर्तियां जंग लगा हुआ लोहा फटे-पुराने कपड़े व जूते डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये लेख लोक मान्यताओं पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए Patrika उत्तरदायी नहीं है।