रायपुर

रायपुर में बिजली के खंभों पर तारों का बोझ बढ़ता जा रहा है। मकान से सटे होने के कारण अब तक टिका हुआ है।


Love Sonkar

26 May 2025

बिजली विभाग को कई बार सूचना देने के बाद भी ठीक नहीं कर रहे।

शहर में कई खंभों पर निजी कंपनियों के केबल लटके नजर आते हैं। इससे खंभों पर तार और केबल का जंजाल बना रहता है।

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते शहर में कई बड़े हादसों का संकेत दे रहे है।

कई बार बड़े वाहनों के आने जाने में भी खतरा बना हुआ है। कभी भी पोल गिर सकता है।

बारिश के समय में यह और भी खतरा हो सकता है। @राजीव रैना