बिजली विभाग को कई बार सूचना देने के बाद भी ठीक नहीं कर रहे।
शहर में कई खंभों पर निजी कंपनियों के केबल लटके नजर आते हैं। इससे खंभों पर तार और केबल का जंजाल बना रहता है।
बिजली विभाग की लापरवाही के चलते शहर में कई बड़े हादसों का संकेत दे रहे है।
कई बार बड़े वाहनों के आने जाने में भी खतरा बना हुआ है। कभी भी पोल गिर सकता है।
बारिश के समय में यह और भी खतरा हो सकता है। @राजीव रैना