Food Poisoning: ये लक्षण दिखें तो डॉक्टर को दिखाएं 24 घंटे से अधिक उल्टी होना। तीन दिनों से ज्यादा दस्त रहना। उल्टी या मल में खून आना 102 फारेनहाइट या इससे अधिक बुखार रहना चक्कर आना, बहुत कम पेशाब आना, कमजोरी। डॉ. योगेंद्र मल्होत्रा, प्रोफेसर मेडिसिन, आंबेडकर अस्पताल, रायपुर: बाहर खाना भी फूड पॉइजनिंग का कारण बन रहा है।