Sawan 2025: रविवार को बाबा हरि-हर रूप में नजर आए।
महादेव के साथ विष्णुजी की आकृति जिस खूबसूरती से उकेरी गई थी।
उससे शिवलिंग का अलौकिक श्रृंगार निखरकर सामने आ रहा था।
मंदिर के महंत सुरेश गिरी ने बताया कि सावन के पहले सोमवार पर बाबा गणपतिजी के रूप में नजर आएंगे।
इसके लिए उनका श्रृंगार मध्यरात्रि से ही शुरू हो जाएगा।