प्लांट के कोक ओवन में दोपहर को आग लग गई थी। यहां पर ओवन को चार्ज करने बैटरियां रखी हुई होती हैं।
आग की यह लपटें दस किमी से अधिक दूर से दिखाई देती रहीं।
आसपास अलग-अलग यूनिट में काम कर रहे कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे।
एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से यहां रखी हुई कीमती बैटरियां जलकर खाक हो गईं हैं।
आग लगने के बाद पूरे प्लांट परिसर में गहमागहमी छा गई।