रायपुर

छत्तीसगढ़ में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से शनिवार शाम के बाद कई शहरों में मौसम बदल गया।


Khyati Parihar

27 April 2025

IMD Alert: रायपुर, दुर्ग-भिलाई में रात तक बूंदाबांदी होती रही।

मौसम विभाग ने आज 17 जिलों के लिए यलो और सरगुजा-बस्तर संभाग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यहां अंधड़ चलेगी और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। 28 अप्रैल यानी कल तक ऐसा ही मौसम रहेगा।

बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, नारायणपुर और सुकमा जिलों में अगले तीन घंटों में कुछ स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी व बारिश होगी।

मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार गुप्ता के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से नमी आने और वेस्टर्न डिस्टरबेंस और ट्रफ के कारण तेज गर्मी के बीच मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।

अधिकांश जिलों में बारिश के साथ गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। बिजली और ओले भी गिर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ में 29 अप्रैल के बीच कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं।

वहीं प्रदेश में एक दो स्‍थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है।