रायपुर

रायपुर जंक्शन पर आने-जाने वाली ट्रेनों में लगातार यात्रियों की आवाजाही बनी हुई है।


Khyati Parihar

18 June 2025

स्कूल, कॉलेज खुलने और कमाने खाने दूसरे राज्यों में जाने वाले लोगों का परिवार अब वापस लौट रहा है।

ऐसे में ट्रेनों के कोच कम पड़ रहे हैं। उन्हें जनरल कोच में ठसाठस होकर सफर करना पड़ रहा है।

इन दिनों जितनी भीड़ ट्रेन के अंदर होती है, उससे ज्यादा लोग स्टेशन पर ट्रेन आने का इंतजार करते हुए नजर आते हैं।

क्योंकि कई रेलवे सेक्शनों में ब्लॉक की जगह से ट्रेनों के लेटलतीफी का भी दौर लगातार चल रहा है।

15 से 20 पहले से ही ट्रेनों में रिजर्वेशन मिलना मिलना मुश्किल हो रहा है।

CG News: ट्रेनों में जगह नहीं मिलने की वजह से यात्री परेशान हैं।

कोलकाता, यूपी, नई दिल्ली और मुंबई, अहमदाबाद शहरों के बीच चलने वाली ट्रेनों का शेड्यूल बिगड़ा हुआ है।

रेलवे के परिचालन में हर दिन कई ट्रेनों का 5 से 6 घंटे तक देरी से चलने का रिकॉर्ड दर्ज किया जा रहा है।